मोबाइल में Half shorting और Full shorting कैसे चेक करते है।

Share:

इस पोस्ट में बताया गया है कि आप किस प्रकार मल्टीमीटर या डीसी मशीन की सहायता से किसी भी मोबाइल को में Half Shorting  या Full Shorting का पता लगा सकते हैं,शार्टिंग किसे कहते हैं (what is Shorting in Hindi)  और मोबाइल फोन में हाफ शार्टिंग और फुल शार्टिंग चेक करने का तरीका तथा किसी भी मोबाइल फोन पर आने वाली Full Shorting  है या Half Shorting समस्या को किस प्रकार से रिपेयर करते हैं। इस पोस्ट में बताए गऐ तराके Feature phone, Android phone और Apple(Iphone) या अन्य किसी भी electronic device पर लागू होते है।

what is shorting in hindi

शार्टिंग किसे कहते हैं। What is shorting

विद्युत परिपथ में शार्टिंग दो नोड्स के बीच एक असामान्य संबंध है। जो उन्हें एक ही वोल्टेज पर होने के लिए मजबूर करता है। इसके परिणामस्वरूप परिपथ में विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है। यदि सीधे शब्दों में कहें तो, जब मोबाइल पीसीबी पर जब Positive और Negative track आपस में परस्पर जुड़ जाते हैं तब यह स्थिति Shorting कहलाती है।

मोबाइल फोन में शार्टिंग चेक करने का तरीका How to check shorting in mobile phone

 
यदि हमें किसी मोबाइल फोन में चेक करना है कि यह शार्ट है या नहीं तो हम Multimeter की सहायता से, बड़ी आसानी से शार्टिंग की जाँच कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मल्टीमीटर को Bazaar mode पर Set करें इसे Diode Mode भी कहते हैं। उसके बाद मोबाइल की पीसीबी पर लगे बैटरी कनेक्टर के Positive Point (+) पर मल्टीमीटर के Red Probe को रखें और Negative Point (-) पर Black probe रखें और मल्टीमीटर पर Value Check करें इस स्थिति पर मल्टीमीटर पर 1 डिस्प्ले होना चाहिए ।
उसके बाद मल्टीमीटर की Black probe बैटरी कनेक्टर के Positive Point (+) पर तथा Red Probe को Negative Point (-)  पर रखें और मल्टीमीटर पर वैल्यू चेक करें इस स्थिति पर मल्टीमीटर पर Reading डिस्प्ले होनी चाहिए ।
अर्थात यदि Red Probe को + और Black probe को - में रखने पर 1 तथा Black probe को + और Red Probe को - में रखने पर Reading show होती है तो mobile OK condition में है मतलब फोन में कोई शार्टिंग नहीं है। इसे आप नीचे दिए गए चित्र के द्वारा भी समझ सकते हैं।


शार्टिंग के विभिन्न प्रकार । Types of Shorting in Mobile

मोबाइल फोन में शार्टिंग दो प्रकार की हो सकती है ।
  1. Half Shorting ( हाफ शार्टिंग )
  2. Full Shorting ( फुल शार्टिंग ) 
(1) Half Shorting ( हाफ शार्टिंग )
जब Mobile PCB के किसी एक सेक्शन में लगे एक या दो छोटे कॉम्पोनेंट ( ज्यादातर resistor और diode) शॉर्ट हो जाते हैं तब इस स्थिति को हाफ शार्टिंग कहा जाता है, ऐसी स्थिति में मोबाइल फोन ON तो हो जाता है, और ठीक से कार्य भी करता है लेकिन, यह बहुत heat होता है और इसकी बैटरी भी बहुत तेजी से Discharge हो जाती है। कभी-कभी हाफ शार्टिंग में मोबाइल फोन Dead भी हो जाता है ।

मोबाइल पीसीबी में हाफ शार्टिंग चेक करने का तरीका।

मल्टी मीटर की सहायता से मोबाइल फोन में हाफ शार्टिंग चेक करने के लिए सबसे पहले, मल्टीमीटर को बजर मोड पर सेट कीजिए, फिर मल्टीमीटर की Red Probe को बैटरी कनेक्टर के Negative Point (-)  पर तथा मल्टीमीटर की Black probe को बैटरी कनेक्टर के Positive Point (+) पर रखें और मल्टी मीटर पर रीडिंग चेक करें, फिर मल्टीमीटर की Red Probe को बैटरी कनेक्टर के Positive Point (+) पर तथा Black probe को Negative Point (-)  पर रखें और मल्टीमीटर पर reading चेक करें । यदि दोनों तरफ Reading आती है तो मोबाइल फोन में Half Shorting है। आप हाफ शार्टिंग को DC Machine की सहायता से भी चेक कर सकते हैं। इसके के लिए DC Machine को PCB के साथ कनेक्ट करें, यदि Power Key press किये बिना ही DC Machine  में वोल्टेज बढ़ने लगता है तो इस स्थिति में मोबाइल फोन हाफ शार्ट माना जाएगा। हाफ शार्टिंग को नीचे दिए गए चित्र के द्वारा आसानी से समझा जा सकता है।

(2 ) Full Shorting ( फुल शार्टिंग ) 
Mobile Phone PCB में जब एक से अधिक Section में Shorting होती है या कोई महत्वपूर्ण Component Short हो जाता है, तब यह स्थिति Full Shorting कहलाती है। फुल शार्टिंग में मोबाइल फोन पूरी तरह से Dead हो जाता है।

मोबाइल पीसीबी में फुल शार्टिंग चेक करने का तरीका

मल्टी मीटर की सहायता से मोबाइल पीसीबी में फुल शार्टिंग चेक करने के लिए सबसे पहले मल्टीमीटर की Red Probe को बैटरी कनेक्टर के Positive Point (+) के पर रखें तथा Black probe  को Negative Point (-) पर रखें उसके बाद मल्टीमीटर की Red Probe को Negative Point (-) पर तथा Black probe  को Positive Point (+) पर रखें यदि दोनों तरफ आज Beep की आवाज आती है तो, मोबाइल फोन फुल शॉट है। DC Machine की सहायता से फुल शार्टिंग चेक करने के लिए PCB को DC Machine  से कनेक्ट करें, यदि कनेक्ट करते ही DC Machine में दोनों तरफ Voltage 00 हो जाता है तो, मोबाइल फोन फुल शॉट है, फुल शार्टिंग को आप नीचे दिए गए चित्र के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं।

how to check full shorting in hindi


महत्वपूर्ण बिन्दु:
1. Multimeter के द्वारा PCB के बैटरी कनेक्टर में चेक करने पर यदि एक तरफ 1 तथा दूसरी तरफ reading आती है तब मोबाइल फोन OK condition में है।
2. यदि दोनों तरफ Reading आती है तो फोन Half Short है ।
3. यदि Beep की आवाज आती है तो मोबाइल फोन Full Short है।
यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

Post a Comment

1 comment:

  1. Thanks brother, nice information and in a very simple way

    ReplyDelete