मल्टीमीटर क्या है How to use Multimeter in hindi

Share:

इस Tutorial मे मल्टीमीटर क्या है और इसका उपयोग करके किस प्रकार से electronics component के चेक करते है (how to use Multimeter in hindi),मल्टीमीटर मे बने विभिन्न प्रकार के Symbol का क्या मतलब है के बारे मे बताया गया है तथा मल्टीममीटर से DC Voltage, AC Voltage, Continuity और Resistance कैसे चेक करते है की जानकारी दी गई है।


Multimeter

Digital Multimeter  का Electronics के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण role होता है । Multimeter दो शब्दो से मिलकर बना है,  Multi + Meter = Multimeter Multi का अर्थ होता है बहु तथा Meter का अर्थ होता है मापक (मापने वाला यंत्र) अर्थात एक ऐसा यंत्र ( Device)  जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के मापक कार्य किये जा सकते है, मल्टीमीटर कहलाता है ।
मल्टीमीटर का use करके हम किसी भी  Electronics Device मे विभिन्न प्रकार के fault का पता लगा सकते है तथा उन fault को repair भी कर सकते है । मल्टीमीटर का use करके battery को भी  check कर सकते है ।
मल्टीमीटर का use Electronics के क्षेत्र मे cold testing तथा host testing करने के लिए  किया जाता है । अतः हम कह सकते है की मल्टीमीटर किसी भी  Electronics Device repairing के लिए एक मह्तवपूर्ण Tool है।

History of Multimeter

दुनिया का सबसे पहला moving-pointer current-detecting device सन् 1820 मे बनाया गया था।  जिसमे एक Wheatstone bridge का उपयोग करके resistance and voltage को मापने का कार्य किया जाता था।
उसके बाद 1920 के दशक मे पहले पहले मल्टीमीटर का आविष्कार किया गया जिसका श्रेय ब्रिटिश पोस्ट ऑफिस इंजीनियर Donald Macadie को जाता है। Macadie ने  एक उपकरण का आविष्कार किया, जो Amperes (amps), volts तथा ohms,माप सकता था, इस Multi functional meter मीटर को तब Avometer कहा जाता था।
इस Avometer में एक moving Coil meter, Voltage और सटीक Resistors, और रेंज का चयन करने के लिए Switches और Sockets शामिल थे।

Multimeter के प्रकार

Electronics के क्षेत्र मे दो प्रकार के मल्टीममीटर का प्रयोग किया जाता है ।
(1) Analog Multimeter
(2) Digital Multimeter

यह भी पढे़-  मल्टीमीटर का प्रयोग करके Hot Testing और Cold Testing कैसे करते है।

आज कल ज्यातर Digital Multimeter का  उपयोग किया जाता है इसलिए  इस Post मे हम  Digital मल्टीममीटर के विषय मे जानेगें कि मल्टीममीटर क्या होता है तथा इसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है।  तो आईये सबसे पहले जानते है की मल्टीमीटर क्या होता है ।

What is Multimeter | मल्टीमीटर क्या है

 मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौतिक राशियों जैसे- धारा, वोल्टता, प्रतिरोध, निरन्तरता (Continuity) आदि) को मापने के लिए उपयोग किया जाता है।


Function of Multmeter



Function of Multimeter

(1)  Display
(2)  Button (Advance Multimeter मे Button होती है)
(3)  Dial (Rotary Switch)
(4)  Input Jack

Symbols on Multimeter
how to use multimeter in hindi ,at1solution
Symbol on Multimeter

Multimeter का उपयोग कैसे करें -How To use Multimeter in Hindi

(1) Check AC Voltage -  मल्टीमीटरके द्वारा AC Voltage Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार AC Voltage Check करने के लिए Set करें। मल्टीमीटर की इस range मे हम न्युनतम 200 volt से अधिकतम 700 volt तक के AC को Check कर सकते है।

cat1solution
Check AC Voltage
(2) Check DC Voltage  -  मल्टीमीटर के द्वारा DC Voltage Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार DC Voltage Check करने के लिए Set करें।

cat1solution
Check DC Voltage
(3) Check Continuity - मल्टीमीटर के द्वारा Continuity  Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार Continuity Check करने के लिए Set करें। मल्टीमीटर की इस range को Beep mode या Bazer mode भी कहा जाता है । 

Check Continuity

(4) Check Resistance -   मल्टीमीटर के द्वारा Resistance Check करने के लिए Dial को नीचे दी गई Image के अनुसार Resistance Check करने के लिए Set करें।

Check Resistance


मल्टीमीटर के उपयोग - Use Of Multimeter 

AC (Alternating Current) को Check करने के लिए ।
DC (Direct Current) को Check करने के लिए ।
Continuity Check करने के लिए ।
Resistance Check करने के लिए ।

नोट-
1.यदि हमे पता नही की किस पर कितना Voltage मिल रहा है और हमे वहा पर Voltage check करना है तो Multimeter को हमेशा High Voltage पर ही Set करना चाहिए ।
2.काम खत्म होने के पश्चात Multimeter को off कर देना चाहिए ।
यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

5 comments:

  1. Achhi jankari hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. मल्टीमीटर क्या है How To Use Multimeter In Hindi - Cat1Solution >>>>> Download Now

      >>>>> Download Full

      मल्टीमीटर क्या है How To Use Multimeter In Hindi - Cat1Solution >>>>> Download LINK

      >>>>> Download Now

      मल्टीमीटर क्या है How To Use Multimeter In Hindi - Cat1Solution >>>>> Download Full

      >>>>> Download LINK IT

      Delete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  3. मल्टीमीटर क्या है How To Use Multimeter In Hindi - Cat1Solution >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    मल्टीमीटर क्या है How To Use Multimeter In Hindi - Cat1Solution >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    मल्टीमीटर क्या है How To Use Multimeter In Hindi - Cat1Solution >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    ReplyDelete