Cold Testing और Hot Testing क्या है, कैसे करते है।

Share:
इस पोस्ट मे बताया गया है कि, Cold Testing क्या है और Hot Testing क्या है, और कोल्ड टेस्टिंग एंव हॉट टेस्टिंग क्यो कि जाती है। कैसे आप मोबाइल पीसीबी मे मल्टीमीटर का प्रयोग करके कोल्ड टेस्टिंग तथा हॉट टेस्टिंग कर सकते है। मोबाइल के किस सेक्शन मे कोल्ड टेस्टिंग करने पर कितनी वैल्यु आती है तथा किस सेक्शन मे हॉट टेस्टिंग करने पर कितना वोल्टेज मिलता है इसकी पूरी जानकारी दी गई है।


Cold Testing और Hot Testing क्या है

Mobile Repairing में Cold Testing और Hot Testing सबसे महत्वपूर्ण होती है। कोई भी Technician जो मोबाइल रिपेयरिंग कंप्यूटर रिपेयरिंग या अन्य किसी प्रकार के electronic device को रिपेयर करता है या रिपेयरिंग सीखना चाहता है उसे इन टेस्टिंग के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, क्योंकि यही वो दो टेस्टिंग होती है जिनकी सहायता से किसी सर्किट मे आए Fault का पता लगाया जा सकता है । 

Cold Testing क्या है।

जब Multimeter की सहायता से किसी Circuit या Component का Resistance जानने के लिए उसकी Value Check करते हैं, तो इस प्रक्रिया को Cold Testing  कहते हैं। कोल्ड टेस्टिंग करके किसी Component के खराब या सही होने का पता लगाया जा सकता है, इसके साथ ही यदि कोई Circuit Short या Open है तो हम उसकी जाँच भी कर सकते हैं। कोल्ड टेस्टिंग के दौरान Circuit मे DC Machine या Battery या अन्य किसी स्त्रोत(Source) से Power देने की आवश्यकता नहीं  होती है।

यह भी पढ़े - SMD hot air gun क्या है, मोबाइल रिपेरिंग मे इसका प्रयोग कैसे करते है।

Cold Testing कैसे करते है।

Cold Testing कैसे करते है।

कोल्ड टेस्टिंग के लिए सर्वप्रथम एक मल्टीमीटर लीजिए और उसे Continuity/Diode Mode मे Set फिर मल्टीमीटर की Red Probe को Ground पर एवं Black Probe को Testing Point पर रखें और मल्टीमीटर की Beep या Display पर Reading/Value देखें । Mobile PCB के विभिन्न Section में नीचे की गई सारणी के अनुसार वैल्यू आनी चाहिए ।

क्र. कनेक्टर वैल्यु
1 Loud Speaker Connector Tip 250 से 600
2 MIC Connector Tip (Analog MIC) 400 से 900
3 Ear Phone Connector Tip 250 से 600
4 Micro Card Connector Pin 1,2,3,5,7 और 8 400 से 800
5 Micro Card Connector Pin 6 (GND) 00 (Beep)
6 Micro SD Card Connector Pin 4 400 से 600
7 Battery Connector Tip (+) 250 से 600
8 Battery Connector Tip (-) 00 (Beep)
9 Battery Connector Tip (Sense) 700 के ऊपर
10 Charger Connector Tip 400 से 700
11 Power ON / OFF Switch Point (+) 600 से 900
12 Display Connector Supply Pins 250 से 600
13 Display Connector Signal Pins 250 से 800
14 Vibrator Motor Connector 250 से 700
15 Camera Connector Supply Pins 250 से 600
16 Camera Connector Signal Pins 250 से 900
17 Data RX and TX Pins 600 से 700
18 SIM Card Connector Pin 1 (VSim) 300 से 700
19 SIM Card Connector Pin 2,3,6 400 से 800
20 SIM Card Connector Pin 4,5 (GND/NC) 00(Beep)
21 Keypad Tips(Row and Column) 400 से 800
22 RTC(Real Time Clock) 400 से 500



ध्यान दें..

कोल्ड टेस्टिंग करते समय Motherboard में किसी भी प्रकार से Power नही देना चाहिए।

यह भी जाने - IC क्या है, आईसी का अविष्कार किसने और कब किया था।

Hot Testing क्या है।

जब मल्टीमीटर की सहायता से किसी किसी Circuit या Component का Voltage Check करते है, तो इस प्रक्रिया को Hot Testing कहा जाता है। यदि किसी Circuit या Component का Resistance सही है लेकिन फिर भी वह कार्य नहीं कर रहा तब ऐसी स्थिति में हमे हॉट टेस्टिंग करने की आवश्यकता पड़ती है, हॉट टेस्टिंग करके वोल्टेज का पता लगाया जाता है। हॉट टेस्टिंग के दौरान Circuit मे Power Supply की आवश्यकता होती है, जिसे DC Machine या Battery या अन्य किसी स्त्रोत(Source) से दिया जाता है।

यह भी पढ़े - मोबाइल का स्पीकर खराब हो गया है, कैसे ठीक करें।

Hot Testing कैसे करते है।

Hot Testing कैसे करते है।

मल्टीमीटर को 20 Volt DC में सेट कीजिए, उसके बाद मल्टीमीटर की Black Probe को Ground एंव Red Probe को Testing Point पर रखें और मल्टीमीटर के डिस्प्ले में Voltage check करें। मोबाइल पीसीबी के विभिन्न सेक्शन में नीचे दी गई सारणी के अनुसार Voltage आना चाहिए ।

क्र. कनेक्टर वोल्टेज
1 Loud Speaker Connector Tip 0 से 2.5
2 MIC Connector Tip (Analog MIC) 1.8 से 3.0
3 Ear Phone Connector Tip 0 से 2.5
4 Micro Card Connector Pin 1,2,3,5,7 और 8 0 से 2.8
5 Micro Card Connector Pin 2,8 2.8
7 Battery Connector Tip (+) 3.7
10 Charger Connector 5 से 6
11 Power ON / OFF Switch Point (+) 3 से 3.6
12 Display Connector Supply Pins 1.8 से 2.9
13 Display Connector Signal Pins(if working) 0 से 1.8
14 Vibrator Motor Connector (if working) 1.9 से 3.6
15 Camera Connector Supply Pins 1.8 से 2.9
16 Camera Connector Signal Pins(if working) 0 से 1.8
17 Data RX and TX Pins 1.8 से 2.8
18 SIM Card Connector Pin VSim (when sim connected) 1.8 से 3.0
19 SIM Card Connector Pin 2,3,6(if working) 0 से 2.8
21 Keypad Tips(Row and Column) 1.8 से 2.8


उपरोक्त सारणी मे दर्शाये गये मान ज्यादातर मोबाइल फोन मे यही होते है। परन्तु किसी-किसी फोन कम या ज्यादा भी हो सकते है।

यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

No comments