Display, मोबाइल फोन का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। मोबाइल फोन पर स्टोर, जो भी इमेज, टेक्स्ट और फोन नंबर आदि हम देखते हैं वह सब डिस्प्ले के माध्यम से ही देख पाते हैं। पहले जो मोबाइल फोन आते थे उनमे काफी छोटी डिस्प्ले होती थी और उसकी quality भी कुछ खास नहीं थी परंतु आजकल आने वाले नए स्मार्टफोन में काफी बड़ी और अच्छी पिक्चर क्वालिटी वाली टच स्क्रीन दी जाती है।
Touch Screen एक माध्यम है जिसके द्वारा यूजर मोबाइल के साथ इंटरेक्ट करता है, टच स्क्रीन के कारण मोबाइल फोन का प्रयोग करना बहुत ही आसान हो गया है।परंतु तब क्या हो जब यदि डिस्प्ले खराब हो जाए या टचस्क्रीन काम करना बंद कर दें ऐसी स्थिति में फोन किसी काम का नहीं रहेगा क्योंकि बिना डिस्प्ले वाले मोबाइल का प्रयोग करने कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप किसी मोबाइल फोन में डिस्प्ले या टच स्क्रीन की समस्या को बड़ी आसानी से ठीक कर सकते हैं।
मोबाइल की Display व Touch को CPU द्वारा कंट्रोल किया जाता है , लेकिन कुछ मोबाइल में डिस्प्ले व टच आईसी अलग से लगी होती है ।
यह भी पढ़ें - मोबाइल की एक key दबाने पर अन्य दूसरी key screen पर प्रदर्शित होती है, कैसे repair करें।
मोबाइल में डिस्प्ले से संबंधित कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती है ।
- डिस्प्ले पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा।
- White या Blue Display आना, मतलब डिस्पले स्क्रीन में केवल Light आती है Graphics नही ।
- डिस्प्ले स्क्रीन टूट-फूट गई है ।
- स्क्रीन में काले धब्बे पड़ जाना।
- आधी स्क्रीन काम करती है और आधी नहीं करती ।
मोबाइल फोन में डिस्प्ले से संबंधित समस्या कैसे ठीक करें।
- यदि डिस्प्ले टूट फूट गई है तो उसे Replace कीजिए ।
- यदि डिस्प्ले सही है, तब मोबाइल सेट खोलें और डिस्प्ले के टिप्स व कनेक्टर को थिनर की सहायता से साफ करें और वापस डिस्प्ले लगा कर देखें।
- Display Strip पर लगे Capacitor को check करें, कभी-कभी ये कैपेसिटर शोर्ट हो जाने पर व्हाईट डिस्प्ले की समस्या आती है।
- मोबाइल पीसीबी पर लगे डिस्प्ले कनेक्टर को चेक करें, यदि लूज है तो रिसोल्ड करें, यदि खराब हो गया है तो रिप्लेस करें ।
- यदि कनेक्टर रिप्लेस करने पर भी Problem solve नहीं होती तब, पूरे सेक्शन में कोल्ड टेस्टिंग और हॉट टेस्टिंग कीजिए, यदि track short है तो shorting remove करें और यदि circuit open है तो Jumper कीजिए। ध्यान रहे Display connector पर 250 से 600 के बीच resistance व 1.8 से 2.9 वोल्टेज आता है।
- Mobile Flash करें और नया सॉफ्टवेयर डालें ।
- Display IC को Hot Air Gun की सहायता से थोडा हीट दें, फिर भी समस्या ठीक ना होने पर आईसी रिपलेस कीजिए।
- CPU रीहॉट करें या चेंज करें।
यदि डिस्प्ले कनेक्टर पर वोल्टेज नही आ रहा तब ऐसी स्थिति में हम पीसीबी में ऐसा कैपेसिटर खोजेगें जिसमे 2.8 वोल्टेज मिल रहा हो और उसे डिस्प्ले कनेक्टर पर जम्पर करेगें।
यह भी पढ़ें - जब Call आता है तो Mobile Vibrate नही करता है, जानिये कैसे ठीक करें।
मोबाइल फोन में Touch से संबंधित कौन-कौन सी समस्याएं आती है ।
- पूरी Touch काम नहीं करती ।
- केवल आधि टच ही काम कर करती है।
- टच रुक-रुक कर व धीरे काम करती है ।
- एक जगह पर टच करने पर अन्य दूसरी जगह पर टच होता है ।
ऊपर दी गई मोबाइल फोन के टच की खराबियो को कैसे ठीक करें ।
- मोबाइल फोन खोलें और टच के कनेक्टर को साफ करें ।
- दूसरा टच लगा कर देखें ।
- यदि दूसरा टच लगाने पर भी वही समस्या है, तब टच कनेक्टर के आसपास Component को चेक करें।
- पूरे सेक्शन को की ट्रेसिंग करें यदि शॉर्ट है तो शार्टिंग हटायें और यदि ओपन है तो जंपर लगाएं ।
- टच आईसी को रीहॉट व रिप्लेस करके देखें।
- सीपीयू को चेक करें कीजिए ।
किसी-किसी फोन में Display और Touch एक साथ glue के माध्यम से चिपके हुए होते हैं जिसे Combo कहते हैं।
Ghost touch problem plz solution
ReplyDeleteGhost problem please help
ReplyDeleteVery Informative Blog. Thanks for sharing this kind of information with us. Keep sharing.
ReplyDeleteOrder Online Touch Monitors
Very useful knowledge thanks👍
ReplyDelete