मोबाइल का Keypad काम नही कर रहा है कैसे Repair करें।

Share:
Keypad मोबाइल को चलाने और नेविगेट करने के काम आता है, शुरुआती समय में जब मोबाइल फोन लाँच किए गए तब उनमें navigation व Typing करने के लिए एक कीपैड दिया गया था, परंतु आजकल ज्यादातर Touch Screen वाले फोन आते हैं जिन्हें अंगुलियों की सहायता से टच करके ऑपरेट किया जाता है, फिर भी आज ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कीपैड मोबाइल फोन का ही प्रयोग करते हैं।


मोबाइल का Keypad काम नही कर रहा है कैसे Repair करें।

मोबाइल के कीपैड मे सामान्यतः 21 बटन होती है, जो आपस में Row और Column मे व्यवस्थित होती है, परंतु Power Key इनसे अलग होती है क्योंकि सभी बटन को कार्य करने के लिए 1.8 से 2.8 वोल्टेज की आवश्यकता पड़ती है लेकिन Power Key को कार्य करने के लिए 3 से 3.7 वोल्टेज की आवश्यकता होती है। मोबाइल के कीपैड को सीपीयू द्वारा कंट्रोल किया जाता है लेकिन किसी किसी मोबाइल में अलग से कीपैड आईसी भी दी गई होती है जो सीपीयू और कीपैड के बीच रेगुलेटर का कार्य करती है, यदि कीपैड सेक्शन में कोई फॉल्ट आ जाए तो मोबाइल में कई प्रकार की समस्याएं होने लगती है  जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

यह भी जाने - मोबाइल फोन मे कौन-कौन सी IC लगी होती है।

Mobile Keypad Circuit Diagram


मोबाइल फोन में Keypad से संबंधित कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती है। 

  1. कीपैड में कोई एक key या एक से अधिक key कार्य नही करती ।
  2. कीपैड की एक पूरी Row या Column का कार्य न करना ।
  3. मोबाइल का पूरा कीपैड कार्य करना बंद कर देता है।
  4. कीपैड की Light नहीं जल रही है।
  5. एक की दबाने पर अन्य दूसरी key screen पर प्रदर्शित होती है ।
यह भी पढ़े - जब Call आती है तो मोबाइल Vibrate नही होता, कैसे ठीक करें।

मोबाइल के कीपैड में आने वाली समस्याओं को कैसे ठीक करें।

  1. सबसे पहले मोबाइल फोन खोलें और कीपैड एप्स कीपैड टिप्स को अच्छे से साफ करें हो सकता है कार्बन जम जाने की वजह से कि काम नहीं कर रही हो । 
  2. यदि क्लीन कर लेने के बाद भी कीपैड कार्य नहीं करता तब मल्टी मीटर की सहायता से कीपैड की Column और Row में कोल्ड टेस्ट करें ध्यान रहे कीपैड के Row आपस में तथा Column आपस में Beep देना चाहिए, यदि कोई एक या एक से अधिक बटन की सर्किट ओपन है तो जंपर कीजिए ।
  3. यदि कीपैड की पूरी एक लाइन काम नहीं कर रही, तब ऐसी स्थिति में समस्या आईसी से हो सकती है। इस समस्या को ठीक करने के लिए पूरी Track की Tracing करें, यदि सर्किट शार्ट है या ओपन है ठीक कीजिए ।
  4. कीपैड आईसी को रीहॉट कीजिए समस्या ठीक ना होने पर आईसी चेंज करें ।
  5. यदि कीपैड की लाइट नहीं जल रही तब मल्टीमीटर को बजर मोड में सेट करें और एलईडी चेक कीजिए, यदि मल्टीमीटर की प्रॉब टच करने से LED जल रही है तो LED सही है यदि नहीं तो एलईडी खराब हो गई है रिप्लेस करें। एलइडी रिप्लेस करते समय ध्यान रहे एलईडी पर Positive और Negative point होता है इसलिए इसे सावधानी से लगाएं ।
  6. यदि LED सही है तब इसके Track को Trace करें यदि ओपन है तो जंपर कीजिए ।
  7. LED Light IC को चेक करें ।
  8. यदि सभी प्रकार की चेकिंग कर लेने के बाद भी कीपैड कार्य नहीं करता तब, सीपीयू को चेक कीजिए।
यह भी पढ़ें - कोल्ड टेस्टिंग और हॉट टेस्टिंग क्या होती है इसे कैसे करते है।

यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

Post a Comment

No comments