Headphone Connect किए बिना Screen पर हेडफोन का आइकन दिखाई देता है।

Share:
Headphone एक साधारण सी, परंतु बहुत ही कमाल की चीज है। इसका प्रयोग लोग ज्यादातर संगीत सुनने के लिए करते हैं, यदि आप एकांत में बिना किसी को परेशान किए बस अपने मनपसंद संगीत में डूबना चाहते हैं तो आपको एक earphone का प्रयोग करना चाहिए, और आप इसका प्रयोग कॉलिंग के दौरान फोन पर बात करने के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि एक earphone , Speaker और Mic दोनों का कार्य कर सकता है। हेडफोन को Mobile phone से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल मे एक 3.5 mm का audio jack Connector लगा होता है।

Headphone Connect किए बिना Screen पर हेडफोन का आइकन दिखाई देता है।

वैसे तो आजकल आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन मे Headphone Jack नहीं दिया जाता इसके स्थान पर Wireless earphone या Earbuds, Airpods का प्रयोग काफी प्रचलित हो गया है, किंतु फिर भी ऐसे बहुत से फोन है जिनमें अभी भी हेडफोन जैक दिया जाता है, क्योंकि ऐसे बहुत से लोग (User) हैं, जो आज भी Wireless earphone के बजाय 3.5 mm audio jack वाले Headphone का ही प्रयोग करना पसंद करते हैं, तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल फोन मे हेडफोन से संबंधित कौन-कौन की समस्या हो सकती है और इन समस्याओं को कैसे ठीक किया जा सकता है।

यह भी पढ़े - क्या मोबाइल का keypad काम नही कर रहा है, जानिए कैसे ठीक कर सकते है। 


मोबाइल में इयरफोन (Headphone ) से संबंधित कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती है।

  1. हेडफोन से आवाज नहीं आना आना। 
  2. Headphone Connect किए बिना Screen पर हेडफोन का आइकन दिखाई देता है।
  3. इयरफोन के एक स्पीकर से आवाज आती है और दूसरे से नहीं ।
  4. इयरफोन का माइक काम नहीं कर रहा है ।
  5. इयरफोन के स्पीकरो से आवाज साफ सुनाई नहीं देती ।
  6. FM चालू करने पर “Headphone is not connected” error प्रदर्शित करता है।
यह भी पढ़े - आखिर मोबाइल की बैटरी मे ही क्यो, 3 या 4 terminal दिये जाते है।

मोबाइल में आने वाली है Headphone (इयरफोन ) से संबंधित समस्याओं को कैसे ठीक करें ।

  1. यदि हेडफोन से आवाज नहीं आ रही है तो दूसरा हेडफोन लगा कर देखें हो सकता है हेडफोन खराब हो।
  2. यदि बिना हेडफोन लगाए स्क्रीन पर हेडफोन का चिन्ह दिखाई देता है, तो यह समस्या ज्यादातर,  हेडफोन कनेक्टर की होती है, हेडफोन कनेक्टर को साफ कीजिए। समस्या ठीक ना होने पर हेडफोन कनेक्टर Replace करें ।
  3. यदि दूसरा हेडफोन कनेक्टर लगाने पर भी समस्या ठीक नहीं होती तब, पूरे सेक्शन की Tracing करें। ध्यान रहे, हेडफोन ऑडियो आईसी द्वारा कंट्रोल किया जाता है, इसलिए  कनेक्टर से लेकर IC तक पूरे Track को चेक किजिए। 
  4. यदि हेडफोन के एक स्पीकर से आवाज आती है और दूसरे से नहीं आती या फिर मोबाइल का Microphone काम नही कर रहा है, तो समस्या हेडफोन लीड में है, हो सकता है अंदर के कनेक्शन टूट गए हो या फिर स्पीकर या माइक खराब हो गया हो। नाचे दर्शाए गए चित्र के अनुसार कनेक्शन चेक करें। 
    mobile headphone circuit diagram
  5. UEM (Audio/Power IC) आईसी पर हॉट एयर गन की सहायता से हल्की हिट दीजिए या फिर आईसी रिप्लेस करें ।

यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

Post a Comment

No comments