इस पोस्ट मे बताया गया है कि यदि आपके फोन मे call आ रही है लेकिन Mobile Vibrate नही हो रहा है, तो क्या करें,और फोन मे वाइब्रेटर कैसे काम करता है, मोबाइल वाइब्रेट क्यो होता है,Vibrator Motor क्या है, मोबाइल में कितने प्रकार की वाइब्रेटर मोटर प्रयोग कि जाती है, मोबाइल मे वाइब्रेटर से संबंधित कौन-कौन सी समस्याएं आती है। मोबाइल मे वाइब्रेटर की समस्या कैसे Repair करते है।
क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि, आपका जो फोन है, वह कैसे वाइब्रेट करता है ? आखिर फोन के अंदर ऐसा क्या लगा हुआ है, जो आपके पूरे फोन को वाइब्रेट कर देता है अगर नहीं, तो हम आपको बता दें, कि मोबाइल फोन के अंदर एक वाइब्रेटर मोटर लगी होती है, जो sms या call आने पर vibrate करती है। जिससे आपको बिना Ringtone बजे यह पता चल जाता है की, कॉल आ रही है या मैसेज आया है। मोबाइल फोन में इस मोटर को Logic IC या Power IC के द्वारा कंट्रोल किया जाता है। जब भी आपके फोन में कोई कॉल या एसएसएस आता है तो एक सिंग्नल जनरेट होता है जो सीधे वाइब्रेटर मोटर को जाता है और मोटर वाइब्रेशन उत्पन्न करती है। तो आईये वाइब्रेट मोटर के बारे मे और जानते है।
Vibrator Motor क्या है।
यह एक छोटी सी DC motor होती है इस मोटर को विशेष रूप से इस तरह बनाया जाता है, कि जब यह घूमे तो इसके Center of Mass मे असंतुलन (Imbalance) उत्पन्न हो, जिसके लिए मोटर की शॉफ्ट (घूमने वाला हिस्सा ) मे असंतुलित प्लेटों के टुकड़ों (जिसे eccentric weight कहते है।) को लगाया जाता है, जिसके कारण, जब यह मोटर घूमती है, तो मोटर के सेन्टर ऑफ मास में असंतुलन बहुत अधिक दर पर होता है जो भारी कंपन पैदा करता है, चूँकि यह मोटर मोबाइल के मदरबोर्ड से जुड़ी होती है इसलिए पूरा Mobile Vibrate करता है।
Vibrator Motor के प्रकार ।
मोबाइल फोन में निम्नलिखित दो प्रकार की वाइब्रेटर मोटर का प्रयोग किया जाता है।
(1) Cylinder Type Vibrator Motor - जब मोबाइल फोन के शुरुआती समय में वाइब्रेटर का प्रयोग किया गया तब सिलेंडर टाइप की वाइब्रेटर मोटर लगाई गई। जो दिखने में एक आम डीसी मोटर की तरह ही होती है परंतु आकार को बहुत छोटी थी, सिलेंडर टाइप वाइब्रेटर मोटर को नीचे चित्र में दर्शाया गया है-
(2) Coin Type Vibrator Motor - कॉइन टाइप वाइब्रेटर मोटर एक छोटे से बटन सेल की तरह दिखती है, यह सिलेंडर टाइप वाइब्रेटर मोटर से काफी पतली होती है। पहले जो मोबाइल फोन आते थे, वे काफी मोटे हुआ करते थे परंतु जैसे-जैसे मोबाइल फोन आकार पतला होता गया उसके साथी वाइब्रेटर को भी छोटा और पतला करने की जरूरत पड़ी,
जिसके फलस्वरुप कॉइन टाइप वाइब्रेटर मोटर को बनाया गया, आज कल आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में कॉइन टाइप वाइब्रेटर मोटर का ही प्रयोग किया जाता है। इसे नीचे चित्र में दर्शाया गया है-
यह भी पढ़े - क्या करें जब मोबाइल के Keypad की बटन खराब हो जाये, कैसे ठीक करें।
जिसके फलस्वरुप कॉइन टाइप वाइब्रेटर मोटर को बनाया गया, आज कल आने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन में कॉइन टाइप वाइब्रेटर मोटर का ही प्रयोग किया जाता है। इसे नीचे चित्र में दर्शाया गया है-
यह भी पढ़े - क्या करें जब मोबाइल के Keypad की बटन खराब हो जाये, कैसे ठीक करें।
मोबाइल मे Vibrator से संबंधित कौन-कौन सी समस्याएं आती है।
किसी मोबाइल फोन मे वाइब्रेटर से संबंधित निम्नलिखित समस्याएं हो सकती है।
- वाइब्रेटर का कार्य न करना ।
- वाइब्रेटर हैंग होना ।
- वाइब्रेटर Randomly Vibrate करना ।
मोबाइल मे Vibrator की समस्या कैसे ठीक करें।
मोबाइल फोन मे वाइब्रेटर की समस्या को ठीक करने के लिए नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिन्हें आप step by step follow करें-
- सर्वप्रथम मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं और वाइब्रेशन की सेटिंग चेक करें साथ ही यह भी देखें कि कहीं मोबाइल फोन Silent Mode में तो नहीं है।
- यदि सेटिंग सही है तब मोबाइल फोन को खोलें और PCB पर वाइब्रेटर टिप्स व कनेक्टर को अच्छे से साफ करें ।
- वाइब्रेटर टिप्स को स्क्रैच करें ।
- वाइब्रेटर मोटर को मल्टीमीटर के द्वारा चेक करें, इसके लिए मल्टीमीटर को Continuity Mode पर सेट कीजिए और मोटर चेक कीजिए यदि Beep के साथ Reading आती है तो वाइब्रेटर मोटर सही है।
- वाइब्रेटर मोटर को DC Supply Machine से 3.7 Volt की सप्लाई देकर भी चेक कर सकते हैं ।
- यदि वाइब्रेटर मोटर सही है तब पीसीबी में Cold और Hot Testing कीजिए। ध्यान रहे कोल्ड टेस्टिंग करने पर वाइब्रेटर कनेक्टर पर 250 से 700 की वैल्यू आनी चाहिए और हॉट टेस्टिंग करने पर 1.9 से 3.7 वोल्ट आता है, यदि यह वैल्यू नहीं आ रही तब पूरे Section की Tracing करें, कनेक्शन open है तो Jumper कीजिए ।
- Logic IC व Power IC या UEM IC को Rehot करें, समस्या ठीक न होने पर Reball करें या Replace किजिए।
- CPU को Check किजिए।
Mobile vaibretion
ReplyDeleteYe to mobile phone repairers k liye tha lekin hme to ghr me khud ko thik krna h to kaise kre hm?
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteAvinash
ReplyDelete👍💐 सर मोबाईल की लाईन मे फुल-हाल्फ शॉर्ट् दिखाई देती है उस लाईन मे कोणसा कमपोनंट शॉर्ट हे ये सर्च करना प्लीज बताईये.
ReplyDelete