Cat1Solution के इस Tutorial मे बताया गया है की, Android Studio क्या है, इसे Windows Computer मे कैसे Install करते है तथा इसके लिए computer मे minimum क्या configuration होना चाहिए।
System requirements
Android Studio install करने के लिए Computer मे निम्न Configuration होनी चाहिए-
एंड्राइड स्टूडियो को कंप्यूटर मे कैसे Install करें।
इसे Computer मे Install करने के लिए सबसे पहले तो दी गई Link (Click here for Download Android Studio) पर जा कर इसे Download कर लिजिए। उसके बाद एंड्राइड स्टूडियो की Setup file (.exe) पर double-click करके Lunch करें।
Lunch करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपके Computer System मे JDK (Java Development Kit) Install है या नही,क्योकी यदि आपको app बनाने के लिए java मे coding करनी है तो Computer मे JDK को इंस्टाल करना पडेगा । JDK Install करने के बाद एंड्राइड स्टूडियो की Setup file (.exe) पर double-click करके Lunch करें,आधिक जानकारी के लिए नीचे एक Video दिया है।
Note-यदि आपने Android Studio की एक zip फ़ाइल डाउनलोड की है, तो ज़िप को अनपैक करें,Zip extract करने पर आपको एंड्रॉइड-स्टूडियो फ़ोल्डर मिलेगा उसे Copy करें और C Drive मे जा कर दें। फिर Android Studio > bin folder खोलें और Studio 64.exe (64-bit computerके लिए ) या Studio 32.exe लॉन्च करें (32-bit computer के लिए).
Android Studio क्या है
यह Google के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए official “integrated development environment” (IDE) है, जो JetBrains के IntelliJ IDEA सॉफ्टवेयर पर बनाया गया है ,और विशेष रूप से Android apps बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सीधे शब्दो मे कहे तो यह एक Software है जो एंड्रॉइड ऐप बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसे 16 मई 2013 मे Google के I/O conference मे announce किया गया था।एंड्राइड स्टूडियो की विशेषताएं Futures of Android Studio
- Intellij IDEA,के आधार पर यह आपकी coding और running workflow पर सबसे तेज़ बदलाव प्रदान करता है।
- यह Visual Layout Editor प्रदान करता है,मतलब आप अलग-अलग attributes जैसे-Button, Label आदि को ड्रैग एंड ड्रॉप द्वारा जोड़कर लेआउट को जल्दी से बना सकते है।
- यह intelligent code editor है जो आपको बेहतर कोड लिखने, तेजी से काम करने और advanced code completion तथा code analysis की सुविधा प्रदान करता है।
- इसमे आपको तेज और बेहतर emulator मिलता है,जिससे आप बडी ही सरलती से applications को अलग-अलग डिवाइस पर Run करके देख सकते है।
- यह एकीकृत वातावरण (unified environment) प्रदान करता है यहाँ आप सभी एंड्रॉइड डिवाइस के लिए ऐप बना सकते है।
- इसमे Built-in Template भी मिल जाते है,यदि आप चाहे तो इनका उपयोग कर सकते है।
- यह C++ और Native Development Kit (NDK) को भी Support करता है।
System requirements
Android Studio install करने के लिए Computer मे निम्न Configuration होनी चाहिए-
- Microsoft Windows 7/8/10 (32-bit या 64-bit)
- कम से कम 4 GB RAM हो 8 GB होगी तो ज्यादा बहतर होगा।
- हार्ड डिस्क मे minimum 2 GB space खाली होना चाहिए। 4 GB होगी तो ज्यादा बहतर होगा। (500 MB IDE के लिए + 1.5 GB Android SDK और emulator system image के लिए )
- screen resolution minimum 1280 x 800 होना चाहिए।
एंड्राइड स्टूडियो को कंप्यूटर मे कैसे Install करें।
इसे Computer मे Install करने के लिए सबसे पहले तो दी गई Link (Click here for Download Android Studio) पर जा कर इसे Download कर लिजिए। उसके बाद एंड्राइड स्टूडियो की Setup file (.exe) पर double-click करके Lunch करें।
Lunch करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपके Computer System मे JDK (Java Development Kit) Install है या नही,क्योकी यदि आपको app बनाने के लिए java मे coding करनी है तो Computer मे JDK को इंस्टाल करना पडेगा । JDK Install करने के बाद एंड्राइड स्टूडियो की Setup file (.exe) पर double-click करके Lunch करें,आधिक जानकारी के लिए नीचे एक Video दिया है।
Note-यदि आपने Android Studio की एक zip फ़ाइल डाउनलोड की है, तो ज़िप को अनपैक करें,Zip extract करने पर आपको एंड्रॉइड-स्टूडियो फ़ोल्डर मिलेगा उसे Copy करें और C Drive मे जा कर दें। फिर Android Studio > bin folder खोलें और Studio 64.exe (64-bit computerके लिए ) या Studio 32.exe लॉन्च करें (32-bit computer के लिए).
No comments