नमस्कार दोस्तो Cat1Solution मे आपका स्वागत है। इस tutorial मे Photoshop के सभी Tool की पूरी जानकारी Hindi में दी गई है, और Photoshop Tools का उपयोग Image Editing करने के लिए मे किस प्रकार से किया जाता है और फोटोशॉप में कौन-कौन से टुल होते है इसके बारे मे भी बताया गया है।
Photoshop के left side मे tool box होता है,इसमे Photoshop के सभी tools होते है। इस Tool Box मे वो सभी Tools होते है जिनकी जरुरत Image Editing और Graphics Design के लिए होती है। फोटोशॉप में Tools को इनके Features के आधार पर 6 categories मे बॉटा गया है।
- Selecting Tools
- Crop and Slice Tools
- Retouching Tool
- Painting Tool
- Drawing and Typing Tool
- Measuring and Navigation Tools
![]() |
Tool Box |
(1) Selecting Tools - Selecting Tools का उपयोग किसी Object को Select करने के लिए किया जाता है। इसके अंतर्गत 4 प्रकार के Tools होते है :-
(a) Marquee Tools – इसका का उपयोग करके Object को Rectangular, Elliptical , Single Column, Single Row मे Select कर सकते है। । इसका Shortcut key M होता है।
(c) Lasso Tool- Lasso tool 3 प्रकार के होते है ।
(I) Lasso Tool – Lasso tool free hand tool है इसे आप पेंसिल की तरह भी समझ सकते है। इसका use करने के लिए mouse की left button को दबाये और mouse को जहाँ ले कर जाएगें वो area select होता जायेगा ।
![]() |
Polygonal Lasso |
(II) Polygonal Lasso - Polygonal Lasso tool एक point to point tool है, इसका use करने के लिए mouse की left button को click करे और mouse को आगे move करे, आप देखेगें की पीछ का area select होता जा रहा है ,फिर से mouse की left button को click करे, यही प्रक्रिया दोहराते जाये। यदि कोई गलती हो जाये और पीछे आना हो तो Delete key press करें। Polygonal Lasso tool एक point to point tool है।
(III) Magnetic Lasso – जैसा की नाम से पता चलता है यह tool चुम्बक की तरह कार्य करता है। Magnetic Lasso का use करने के लिए mouse की left button को click करे और mouse को आगे move करे यह tool अपने आप ही select करता जायेगा।
(d) Quick Selection Tool- Quick Selection Tool के अंतर्गत magic wand tool आता है, जैसा इसका नाम है magic wand ( जादू की छडी ) इसका काम भी कुछ ऐसा ही है। यह color base selection करता है इस tool को select करने के बाद आप जिस color पर जा कर mouse की left button click कर देगें यह पूरी image मे जहाँ- जहाँ भी वह color होगा यह उसे automatic ही select कर लेता है ।
![]() |
Magic Wand |
(2) Crop and Slice Tools- Photoshop मे यदि हम किसी Image को crop करना है या फिर Slice करना है तो यह काम Crop and Slice Tools की मदद से किया जा सकता है।
(a) Crop- इसका use Image को काटने (Crop) के लिए किया जाता है
(3) Retouching Tool – Photoshop मे Retouching Tool का उपयोग किसी Image को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। इसके categories अंतर्गत 5 tools आते है।
(a) Spot Healing Brush – इसका उपयोग करके image के किसी एक हिस्से को दूसरी जगह लगाते है, और वह Background के साथ Mix हो जाता है। Spot Healing Brush का use करने के लिए जिस हिस्से को copy करना है उसे ALT+Mouse left Key के साथ select करे.और जहाँ पर लगाना है वहाँ left Key press करे।
![]() |
Spot Healing Tool |
(b) Clone Stamp - Clone Stamp, Spot Healing Brush की तरह ही काम करता है बस इसमे फर्क इतना है की, इसमे select किया गया part Background के साथ Mix नही होता।
(e) Dodge- Dodge का use किसी image मे light बढाने और रंग हलका करने के लिए होता है।
(4) Painting Tool- Painting Tool का उपयोग paint और Color करने के लिए होता है। Photoshop मे 3 प्रकार के Painting Tool होते है।
(c) Paint Bucket – यदि एक ही रंग को पूरी image मे भरना है तो Paint Bucket का उपयोग किया जाता है।
![]() |
Paint Bucket |
(5) Drawing and Typing Tool – इन Tools को उपयोग Photoshop मे Drawing बनाने और Typing करने के लिए किया जाता है। Drawing and Typing Tool 4 प्रकार के होते है।
(a) Pen – pen Tools का उपयोग Photoshop मे चित्र बनाने के लिए करते है, इसके द्वारा image को काट भी सकते है।
(b) Type Tool – यदि हमे Photoshop मे कुछ लिखना है तो Type Tool का उपयोग किया जाता है।
(d) Shape Tool- इनकी मदद से Photoshop मे विभिन्न प्रकार के shape जैसे- Rectangle, Ellipse, Line, Polygon आदि बनाये जाते है।
(6) Measuring and Navigation Tools- ये मुख्यतः 4 प्रकार के होते है
(a) Notes – यदि image मे बहुत सारी Editing है तो हम Image मे Notes लगा सकते है ताकि हमे याद रहे की कौन सी Editing कहाँ पर करना है।
(c) Hand Tool - Hand Tool का उपयोग Image को Move करने के लिए किया जाता है।
(d) Zoom – Zoom का उपयोग Image को Zoom in और Zoom out करने मे होता है।
नोट-
जिस Tools icon के corner मे एक छोटा सा Triangle जैसा Symbol होता है,उस पर Right Click करने पर उस Tool के कुछ hidden tool मिल जाते है।
आप बहुत अच्छा पोस्ट लिखते हो
ReplyDeleteThanku sir
ReplyDeleteThanku sir
ReplyDelete