कंप्यूटर मे BIOS क्या होता है, अपने कंप्यूटर मे इसे कैसे access करें

Share:
cat1solution मे आपका स्वागत है,इस Lesson मे BIOS क्या होता है ? और BIOS का इतिहास,यह कितने प्रकार के होते है,Function of BIOS और इसके कार्य,How to Access Your BIOS In Hindi और इसे Access करने के लिए कौन-कौन सी key का प्रयोग किया जाता है तथा आप अपने कंप्यूटर मे BIOS की Setting change कर सकते है के बारे मे जानकारी दी गई है।
What is BIOS | BIOS क्या होता है, cat1solution

What is BIOS | BIOS क्या है ?

BIOS  का पूरा नाम Basic Input Output System है। BIOS Motherboard पर पाई जाने वाली एक ROM chip है जो, आपको अपने Computer system को सबसे Basic level पर access और set करने की अनुमति देती है। इस chip मे एक firmware उपयोग किया जाता है,जो  booting process (power-on startup) के दौरान  hardware initialize करने मे सहायता करता है। BIOS firmware personal computer's के system board मे pre-installed आता है, और यह power on होते ही computer मे run होने वाला पहला software होता है। BIOS chip में computer hardware को लोड करने के basic instructions होते है।

History of BIOS| BIOS का इतिहास

BIOS शब्द का उपयोग Gary Kildall द्वारा सन 1975 मे किया गया था और पहली बार BIOS 1975 में CP/M operating system में आया। जल्द ही, यह personal computers मे उपयोग किया जाने लगा, और Microsoft के Disk Operating System  (DOS) के आते ही यह और भी लोकप्रिय हो गया। IBM ने सन्  1981 में पहला PC (personal computers ) BIOS बनाया था और पहला independent BIOS Phoenix Technologies द्नारा बनाया गया था ।


AWARD BIOS Setup Utility
AWARD BIOS Setup Utility


Types of BIOS | BIOS के प्रकार


AWARD- यह Award Software International Inc. द्वारा विकसित एक BIOS है।
AMI – यह IBM PC-compatible BIOS सन् 1986 American Megatrends द्वारा बनाया गया था।
Phoenix- यह Phoenix Technologies Ltd. द्वारा बनाया गया BIOS है।

Function of BIOS | BIOS के कार्य

  • Booting order बदलना ।
  • Date और Time को set या change करना ।
  • Hard Drive, CD/DVD और USB की setting बदलना।
  • BIOS Password Create और Delete करना ।
  • Memory Installed status की जाँच करना ।
  • Quick POST को Enable और Disable करना ।
  • CPU Internal Cache को Enable और Disable करना ।
  • BIOS Caching को Enable और Disable करना ।
  • CPU Settings Change करना ।
  • Memory Settings Change करना ।
  • System Voltages  Change करना ।
  • Onboard USB, Audio ports and serial/ parallel Ports को Enable or Disable करना ।
  • Advanced Configuration Power Interface (ACPI) Type को Change करना ।
  • Extended System Configuration Data (ESCD)को  Reset करना ।
  • System Resources के BIOS Control को Enable or Disable करना ।
  • Fan की Speed देखना और बदलना ।
  • CPU का Temperatures देखना ।
  • System Voltages देखना ।
BIOS तक कैसे पहुँचे How to Access Your BIOS in Hindi

Method 1

By using Boot Key |Boot Key का उपयोग करके

Step-1 computer को Reboot करो।
सबसे पहले computer को Reboot किजिए, चूंकि BIOS, System के सबसे basic level पर कार्य करता है, इसलिए आपको इसे windows के load होने से पहले access करना होगा ।
Step-2 Boot key Press करें।
computer चालू होने पर कुछ समय के लिए Black Screen आती है यह POST (Power on Self Test) की  प्रकिया होती है,इसी समय आपको Boot key Press करना है।

यह भी पढ़े - Booting Process क्या है, तथा बूटिंग प्रोसेस कितने प्रकार की होती है।

टिप- computer की power on करते ही Boot key Press करते रहीये जब तक BIOS open न हो जाए।

यहां कुछ common Boot Keys की एक List दी गई है। आपके Model no. के आधार पर, Keys अलग हो सकती है।

Laptop : F1, F2, Enter then F1, F10, F12, DEL

Desktop PC :  F2, Esc, DEL, Delete,Enter

Microsoft Surface Tablets : Press and hold volume up button

नोट- ज्यादातर Laptop मे Function key का उपयोग करने के लिए Fn+Function key का उपयोग करना पडता है।

Method 2

By using Advanced Option Menu | Advanced Option Menu का उपयोग करके

Step-1
go to setting

Windows setting पर जाऐ।

Step-2
click Upadate & Security

Upadate & Security पर Click करें।

Step-3

Left pane से Recovery पर Click करें।


click Recovery

Step-4

Advanced startup पर जाएं और Restart पर Clickकरें।
Restart पर Click करते ही आपका System Restart होगा,और Restart होने के बाद कुछ Options दिखाई देगें।

Step-5
click Troubleshoot

Troubleshoot Option पर click करें।

Step-6
click in Advanced Option

Advanced Option पर click करें।

Step-7
access advanced option in windows, cat1sulotion

UEFI Firmware Settings का चयन करें,और Restart पर click करें।

How to Change BIOS Settings

जब BIOS open होता है तो हमे इसमे कुछ विकल्प दिखाई देते है इन्हे Boot menu या BIOS menu कहते है।इन विकल्प की सहायता से ही Bios System की विभिन्न setting की जाती है। BIOS एक Basic level Software होता है,और इसमे Mouse कार्य नही करता है,इसलिए BIOS को navigate करने के लिए हमे arrow keys और अन्य computer-specific keys का उपयोग करने की आवश्यकता पडती है। आमतौर पर BIOS homepage के bottom-right corner में सभी navigation key की list होती है।

Phoenix BIOS Setup Window
Phoenix BIOS Setup Window

जब BIOS open होता है तो  main BIOS Setup utility screen show होती है,इस screen पर सात menu option होते है। विभिन्न menu option को select करने के लिए Left & Right arrow key का उपयोग करें। Up और Down key का उपयोग करके दिये गए विकल्पों को ऊपर और नीचे scroll कर सकते है,तथा + और - का उपयोग करके विकल्प का क्रम बदल सकते है। Setting change करने के बाद Save करने और Screen से बाहर निकलने के लिए Esc key press करें।
Description of BIOS Setup Utility Screen Menu | BIOS Setup Utility स्क्रीन मेनू का  विवरण

(1) Main- इसमे General product information जैसे BIOS type, processor, memory, और time/date दिखता है।

(2) Advanced- इसमे CPU, memory, IDE, Super IO, trusted computing, USB, PCI, MPS and other information को Configure किया जा सकता है।

(3) PCI- system boot के दौरान NVRAM खाली करने के लिए सर्वर को  Configure किया जाता सकता है।

(4) Boot- boot device priority को Configure कर सकते है।

(5) Security- इसके द्नारा user password को change कर सकते है।

(6) Chipsets- chipsets की server configuration के लिए।

(7)Exit- BIOS से बाहर आने के लिए।

Warning - गलत तरीके से Settings बदलने से System या Hardware failure हो सकता है।यदि आप नहीं जानते कि आप BIOS में क्या बदलना चाहते हैं, तो आपको शायद कुछ भी नहीं बदलना चाहिए।
यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

Post a Comment

No comments