इन 5 तरीको से आप अपने Gmail Account को सुरक्षित रख सकते है।

Share:

इस पोस्ट मे बताया गया है की कैसे आप अपने Gmail account को सुरक्षित रख सकते है। और gmail account को सुरक्षित करने के 5 तरीको के बारे मे बताया गया है जिसकी मदद से आप अपने gmail को hack होने से बचे सकते है How to secure my gmail account in Hindi.
5 Tips to Secure your Gmail Account in Hindi

5 Tips to Secure your Gmail Account in Hindi - 2020


यदि आप भी Gmail के 1.2 million active user में से एक है तो जाहिर है की आपका ऑनलाइन जीवन Google से बहुत अधिक जुड़ा हुआ है। कई लोग के लिए Gmail account एक Primary Email address या Google Drive में Data Store करने के लिए या अन्य कामों में उपयोग किया जाता है, इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका Gmail account कितना सुरक्षित है,अपने जीमेल अकाउंट को कैसे सुरक्षित करें यह जानने के लिए यह पूरी पढ़ें- आजकल हर दिन नए सुरक्षा खतरे सामने आ रहे हैं, और गूगल आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर अपने Security System को Update करता रहता है। आप अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए नीचे दिए गए कुछ टिप्स का उपयोग कर सकते हैं।

Gmail Account को Secure करने के तरीके

  1. मजबूत Password का प्रयोग करें।
  2. 2 Step Verification enable करे।
  3. Gmail Account में होने वाली गतिविधियों मे निगरानी रखें।
  4. अनजान Link पर क्लिक न करें।
  5. Software Up-to-date रखिये।


(1) मजबूत Password का प्रयोग करें।

पासवर्ड आपके अकाउंट की चाबी होता है जिसकी मदद से आप अपना account मे Login कर पाते हैं यदि यह पासवर्ड किसी गलत हाथों मे लग जाता है, तो वह आपकी सारी जानकारी चुरा सकता है और उसका गलत इस्तमाल भी कर सकता है इसलिए हमें एक अच्छा मजबूत पासवर्ड (Strong Password) रखने की  जरूरत है।

(2) 2 Step Verification enable करे।

अपने जीमेल खाते की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक है 2 Step Verification का प्रयोग करना । यह तो हम सब जानते हैं परंतु फिर भी 10% से भी कम लोग इसे enable करते हैं। 2 Step Verification का मतलब है कि किसी और को आपके account  में login करने के लिए उसे न केवल आपके gmail password की आवश्यकता होगी बल्कि, आपके फोन को अनलॉक करने की भी जरूरत पड़ेगी या एक OTP (One Time Password) की जरूरत पड़ेगी जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगी तभी वह अकाउंट एक्सेस कर सकता है । इसे सेट करने के लिए केवल 1 या 2 मिनट का ही समय लगता है यह आपके खाते में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़कर काम करता है इसलिए जब आप किसी unknown device से login करते हैं तो यह आपको एक बार OTP entre करने के लिए कहता है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा या आपको एक फोन कॉल भी दे सकता है Step Verification एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपने gmail account को सुरक्षित कर सकते हैं।

(3) Gmail Account में होने वाली गतिविधियों मे निगरानी रखें।

यदि आप अपने जीमेल अकाउंट की activities मे निगरानी रखने की आदत बना लेते हैं तो आपको आपके अकाउंट में हो रही गतिविधियों का पता लगता रहेगा जिससे यदि किसी प्रकार की unusual activity होती है तो आप  उसके के खिलाफ instant action ले सकते हैं ।

(4) अनजान Link पर क्लिक न करें।

यदि आप रोज अपना जीमेल खाता चेक करते हैं तो आपने देखा होगा कि आपके पास बहुत सारे अनजान ईमेल आते हैं, जिनमें लिंक दी गई होती है, और उन पर Click करने के लिए प्रेरित किया जाता है। ऐसे लिंक पर कभी क्लिक ना करें क्योंकि यह आपकी login credentials जैसे कि Password, Username आदि चुरा लेते हैं या आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है, इसलिए इस प्रकार का कोई भी ईमेल आपके पास आता है तो उसे तुरंत डिलीट करें उस पर क्लिक बिल्कुल भी ना करें।

(5) Software Up-to-date रखिये।

यदि आपका Browser, Operating System या app, out of date है तो यह है Hackers के लिए आसान Target हो सकता है, अपने account को secure रखने के लिए अपने Software को हमेशा Update रखिये।

Conclusion
अपने Gmail Account को सुरक्षित रहना बहुत ही आसान है, बस जरूरत है तो आपको सही जानकारी की जो आपको बहुत सी समस्याओं से बचा सकता है, ऊपर बताए गए सुरक्षा उपायों पर विचार करें और अपने डाटा को सुरक्षित रखें।

यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

Post a Comment

No comments