इन 6 तरीकों से आप windows के Device Manager को Open कर सकते हैं ।

Share:
इन 6 तरीकों से आप windows के Device Manager को Open कर सकते हैं ।

Device Manager क्या है। 

Device Manager माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कंट्रोल पैनल का applet है इसके द्वारा user कंप्यूटर से कनेक्टेड सभी हार्डवेयर को देख सकता है और उन्हें Control भी कर सकता है।

डिवाइस मैनेजर द्वारा मुख्यतः निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं- 

  1. डिवाइस ड्राइवर देखना ।
  2. किसी डिवाइस को Disable और Enable करना।
  3. Driver Manually Install करना। 
  4. Driver Update करना ।
  5. खराब डिवाइस को Ignore करने के लिए system को Command देना।

डिवाइस मैनेजर तक कैसे पहुंचे । How to Open Device Manager

इन 6 तरीकों से आप windows के Device Manager को Open कर सकते हैं ।
  1. Search Bar का प्रयोग करके Device Manager Open करें ।
  2. Control panel के द्वारा Device Manager तक पहुँचे।
  3. Power User Menu का प्रयोग करके Device Manager Open करें ।
  4. My Computer या This PC के द्वारा Device Manager तक पहुँचे।
  5. Run Command का प्रयोग करके Device Manager Launch करें।
  6. Command Prompt के द्वारा Device Manager खोले।

(1) Windows Search Bar का प्रयोग करके Device Manager Open करें ।
डिवाइस मैनेजर तक पहुंचने का यह सबसे तेज और आसान तरीका है इसके लिए सबसे पहले Start पर जाएं और Search  box में Device manager टाइप करके Enter, Key Pres करें, डिवाइस मैनेजर open हो जाएगा।


open device manager using search bar

(2) Control panel के द्वारा Device Manager तक पहुँचे।
कंट्रोल पैनल के द्वारा डिवाइस मैनेजर open करने के लिए सबसे पहले कंट्रोल पैनल खोले, यहाँ पर आपको बहुत सारे Option मिलेंगे इनमे से डिवाइस मैनेजर खोजे और उस पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े- Stop Loss क्या है ? Stop loss लगाने का सही तरीका ।


open device manager using comtrol panel

(3) Power User Menu का प्रयोग करके Device Manager Open करें ।
Power User Menu open करने के लिए Start button पर Right Click करें या इसकी shortcut key Windows + X का भी प्रयोग किया जा सकता है । मेनु ओपन होने पर इसमें आपको डिवाइस मैनेजर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और डिवाइस मैनेजर ओपन हो जाएगा।


Power User Menu का प्रयोग करके Device Manager Open करें ।

(4) My Computer या This PC के द्वारा Device Manager तक पहुँचे।
My Computer या This PC पर Right Click करें एक menu, खुलेगा। उसमें से Manage पर क्लिक करें। क्लिक करते ही Computer Management की Window खुलेगी, इस विंडो के Left side से डिवाइस मैनेजर ऑप्शन का चयन करें।


open device manager using this pc

(5) Run Command का प्रयोग करके Device Manager Launch करें।
रन कमांड के द्वारा डिवाइस मैनेजर तक पहुंचने के लिए सबसे पहले window + R Key press करें। जिससे Run Command window ओपन होगी, अब इसमें devmgmt.msc टाइप करके entre दबाएं, डिवाइस मैनेजर खुल जाएगा ।


open device manager using run cmd

(6) Command Prompt के द्वारा Device Manager खोले।
कमांड प्रॉन्प्ट के द्वारा भी डिवाइस मैनेजर तक पहुंच सकते हैं इसके लिए सबसे पहले Command Prompt ओपन कीजिए और devmgmt.msc command type करें करके Entre key, press करें, डिवाइस मैनेजर Open हो जाएगा।


open device manager using CMD Prompt

यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

Post a Comment

1 comment: