Computer क्या है और कंप्यूटर के इतिहास की पूरी जानकारी

Share:
नमस्कार दोस्तो Cat1Solution मे आप का स्वागत है। इस Lesson मे हमने Computer क्या है what is computer hindi definition,इसका का इतिहास तथा इसका का अविष्कार किसने किया, Components of computerकंप्यूटर के कितने भाग होते है, पहले programmable digital computer का क्या नाम है, वर्तमान समय मे कंप्यूटर का उपयोग कैसे किया जाता है, कंप्यूटर के घटक जैसे Mother board, cabinet, RAM, CPU आदि से संबधित जानकारी दी गई है।


Computer क्या है | What is Computer

Computer एक machine है जो एक software या hardware program द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर processes, calculations और operations करता है।
यह applications को execute करने के लिए designed किया गया है और यह integrated hardware और software components को मिलाकर विभिन्न समाधान प्रदान करता है। या इसे संक्षिप मे कह सकते है की, Computer एक electronic device है जिसे Information के साथ काम करने के लिए designed किया गया है।

 Computer शब्द Latin शब्द computare से लिया गया है, इसका मतलब है कि calculate करने योग्य machine या program करने योग्य machine
Computer  का उपयोग विभिन्न प्रकार के industrial और consumer devices के लिए control systems  के रूप में किया जाता है। इसमें simple special purpose devices जैसे - microwave ovens और remote control. factory devices जैसे industrial robots  और computer-aided design. General Purpose Devices जैसे- personal computers और mobile devices, smartphones शामिल हैं Internet को computers पर चलाया जाता है और यह करोड़ों अन्य computers और उनके users को जोड़ता है।

History of the computer | कंप्यूटर का इतिहास


Abacus 
Abacus
computer का इतिहास abacus के जन्म के साथ शुरू होता है, जिसे पहला computer माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि Chinese ने लगभग 4,000 साल पहले abacus  का आविष्कार किया था।
यह एक लकड़ी का रैक था, जिसमें धातु की छड़ें होती हैं, जिन पर मोतियों की माला चढ़ाई जाती है। arithmetic calculations करने के लिए कुछ नियमों के अनुसार मोतियों को abacus operator द्वारा स्थानांतरित किया गया था China , Russia और Japan जैसे कुछ देशों में abacus  का इस्तेमाल किया जाता था। 

Pascal
Pascal
Pascal को Arithmetic Machine या Adding Machine के नाम से भी जाना जाता है। इसका आविष्कार 1642 और 1644 के बीच एक French mathematician-philosopher Biaise Pascal ने किया था। ऐसा माना जाता है कि यह पहला mechanical और automatic calculator था।

Analytical Engine
Analytic  Engine

आधुनिक कंप्यूटर की शुरुआत 19 वीं शताब्दी के अंग्रेजी गणित के प्रोफेसर Charles Babbage के साथ हुई थी। Charles Babbage को computers का जनक  माना गया है.Charles Babbage को Father of Computer भी कहा जाता है। उन्होंने सन 1833 में  Analytical Engine  को डिजाइन किया और आज के computers  का मूल ढांचा  इसी डिजाइन पर आधारित है।

Tabulating Machine


Tabulating Machine
इसका आविष्कार 1890 में एक American statistician Herman Hollerith ने किया था। यह पंच कार्डों पर आधारित एक यांत्रिक सारणी थी। यह आँकड़ों को सारणीबद्ध कर सकता है और data या information को record या sort कर सकता था । इस मशीन का उपयोग 1890 अमेरिकी जनगणना में किया गया था।


Differential Analyzer

Differential Analyzer
यह 1930 में अमेरिका में पेश किया गया पहला electronic computer था। यह एक analog device था जिसका आविष्कार Vannevar Bush ने किया था। इस Machine में electrical signals को स्विच करके  calculation  करने के लिए  vacuum tubes  थे। यह कुछ ही मिनटों में 25 गणना कर सकता था।

Mark I 
MARK-I
computer के इतिहास में अगला बड़ा बदलाव 1937 में शुरू हुआ जब Howard Aiken ने एक ऐसी machine विकसित करने की योजना बनाई जो बड़ी संख्या में शामिल गणना कर सकती हो । 1944 में, IBM Company और Harvard Aiken ने मिलकर एक computer  बनाया जिसे  Mark I  नाम दिया गया । Mark I पहला programmable digital computer था।

कम्प्यूटर के भाग (Parts of Computer)

किसी भी Computer System  के मुख्य 3 भाग होते है।

(1) सिस्टम यूनिट (System Unit)
(2) की-बोर्ड और माउस (keyboard & Mouse)
(3) मॉनिटर और प्रिंटर (Monitor & Printer)

(1) सिस्टम यूनिट (System Unit)- यह कम्प्यूटर का मुख्य भाग है जिसमे CPU और अन्य Devices का Circuit आते है ।

(2) की-बोर्ड और माउस (keyboard & Mouse) – ये Computer मे Input Unit के रुप मे कार्य करते है।


(3) मॉनिटर और प्रिंटर (Monitor & Printer) - ये Computer मे Output Unit के रुप मे कार्य करते है।

Basics Components of computer|  कंप्यूटर के घटक

एक Computer बहुत सारे घटको से मिलकर बना होता है,अलग-अलग Computer में Hardware और Software अलग-अलग होते हैं, लेकिन कंप्यूटर के प्रमुख घटक एक समान रहते हैं  चाहे फिर वह आपका Personal Computer हो या किसी Data center में रखा एक File server हो। नीचे सभी महत्वपूर्ण Components of computer के विषय मे विस्तार से बताया गया है।

(1) Cabinet या  Computer Cases
Cabinet एक computer rack  है। जो  computer के electronic equipment को एक साथ स्थापति करने के लिए उपयोग मे लिया जाता है।
Cabinet या  Computer Cases

(2) Motherboard
Motherboard एक printed circuit board और एक कंप्यूटर की नींव है जो एक कंप्यूटर Cabinet में सबसे बड़ा बोर्ड है। यह शक्ति आवंटित करता है और सीपीयूरैम और अन्य सभी कंप्यूटर हार्डवेयर घटकों को संचार की अनुमति देता है।
Motherboard

(3) Processor
इसे CPU (Central Processing Unit) भी कहते है।Processor  कंप्यूटर की central processing unit  है। यह कंप्यूटर पर चलने वाले hardware और software से प्राप्त सभी instruction को संभालता है। यह Computer  का दिमाग होता है।
Processor

(4) Fan
यह एक छोटा सा पंखा होता है जो कि Processor के ऊपर लगाया जाता है,जिससे Processor ठंडा रखा जा  सके।
Fan

(5) Optical drive: CD-ROM,CD-RW, or DVD

Computer system में एक Optical drive आपको CD, DVD  और Blu-ray Disk का उपयोग संगीत सुनने या मूवी देखने की अनुमति देता है। ज्यादातर drive आपको एक डिस्क पर data लिखने की अनुमति भी देते हैं, जिससे आप महत्वपूर्ण डेटा की Backup-copy बना सकते हैं।

(6) Hard drive
हार्ड डिस्क का काम computer data को स्थायी रूप से संग्रहित (permanently store) और पुनर्प्राप्त (retrieve) करना होता है।
 Hard drive

(7) RAM (random access memory)

Computers में इस्तेमाल होने वाले Data Storage का एक मुख्य Type है जो आम तौर पर Motherboard पर स्थित होता है, जो की कंप्यूटर का एक मुख्य भाग है। यह मेमोरी,अस्थिर मेमोरी होती है और कंप्यूटर के बंद हो जाने पर random access memory में Store सभी Data समाप्त हो जाता है।

(8) Power Supply
Power Supply कंप्यूटर के Internal components  के लिए मुख्य AC  को कम voltage regulated DC  power में परिवर्तित करती है। SMPS के बारे मे और अधिक जानकारी पाने के लिए दी गई Link पर Click करें- SMPS क्या है कैसे एक पावर सप्लाई की जांच करें
Power Supply

(9) Mouse
यह एक Input device है,Mouse की सहायता से Curser को नियंत्रित किया जाता है और  यहComputer  पर text, Icon, File और Folder को move और select कर सकते है।
Mouse

(10) Keyboard

यह एक Input device है,इसकी सहायता से  Computer पर  Typing का कार्य किया जाता है।
Keyboard

(11) Monitor, LCD

Monitor एक output device है जो Videos, Image और Text प्रदर्शित करता है।
Monitor, LCD

(12) Speakers

PC मे Speakers का उपयोग पावर-ऑन सेल्फ-टेस्ट (POST) sequence में बूट प्रक्रिया के दौरान errors को indicate करने के लिए, गाने सुनने के लिए किया जाता है।
Speakers

(13) Network card
एक RJ-45 connector के साथ Ethernet cable का उपयोग करके network जैसे- home network या internet से connect करने के लिए Network card (NIC) का उपयोग होता है।
 Network card

(14) Sound card
इसे  ऑडियो कार्ड के रूप में भी जाना जाता है यह एक  internal expansion card है जो कंप्यूटर प्रोग्राम के नियंत्रण में कंप्यूटर से audio signals के  input और output प्रदान करता है।
Sound card

(15) Graphics card
Graphics card एक विस्तार कार्ड है जो एक कंप्यूटर मदरबोर्ड से जुड़ता है। इसका उपयोग डिस्प्ले पर चित्र बनाने के लिए किया जाता है  वीडियो कार्ड का उपयोग गेमर्स द्वारा उनकी extra processing power  और video ram के कारण integrated graphics के स्थान पर किया जाता है।
 Graphics card

How are computers used today | वर्तमान समय मे कंप्यूटर का उपयोग कैसे किया जाता है

हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। Engineers से लेकर Doctors, Student, Teacher, Government organization  ये सभी Computer का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए या ऑफिस का काम  करने के लिए करते हैं। कंप्यूटर का उपयोग बड़ी और छोटी मशीनों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है जो पहले मनुष्यों द्वारा नियंत्रित होती थी ।आज, कंप्यूटर ऐसे काम कर रहा हैं जो पहले बहुत जटिल हुआ करता था ।
Computer ने शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया । स्कूल, कॉलेज और लगभग सभी तरह के शिक्षण संस्थान कक्षाओं में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा हैं। बहुत सारे कॉलेज और विश्वविद्यालय अब कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम प्रदान कर रहे हैं।
एक Internet connection वाला Computer Business  के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है। अब हम इसके द्वारा Internet marketing कर सकते हैं, उत्पाद और सेवाएं ऑनलाइन बेच सकते हैं।  management  कर सकते हैं घर में भी कंप्यूटर के उपयोग से बहुत लाभ मिलता है । Computer से आप घर से बैंकिंग और व्यावसायिक सेवाओं तक पहुँच सकते हैं। आप कंप्यूटर के उपयोग के माध्यम से दुनिया भर के लोगों के साथ संवाद कर सकते हैं। कंप्यूटर हमारे जीवन के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक जादुई उपकरण की तरह है।

यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

9 comments: