नमस्कार दोस्तो Cat1Solution मे आप का स्वागत है। इस Lesson मे हमने Computer क्या है what is computer hindi definition,इसका का इतिहास तथा इसका का अविष्कार किसने किया, Components of computer, कंप्यूटर के कितने भाग होते है, पहले programmable digital computer का क्या नाम है, वर्तमान समय मे कंप्यूटर का उपयोग कैसे किया जाता है, कंप्यूटर के घटक जैसे Mother board, cabinet, RAM, CPU आदि से संबधित जानकारी दी गई है।
Computer क्या है | What is Computer
Computer एक machine है जो एक software या hardware program द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर processes, calculations और operations करता है।
यह applications को execute करने के लिए designed किया गया है और यह integrated hardware और software components को मिलाकर विभिन्न समाधान प्रदान करता है। या इसे संक्षिप मे कह सकते है की, Computer एक electronic device है जिसे Information के साथ काम करने के लिए designed किया गया है।
यह applications को execute करने के लिए designed किया गया है और यह integrated hardware और software components को मिलाकर विभिन्न समाधान प्रदान करता है। या इसे संक्षिप मे कह सकते है की, Computer एक electronic device है जिसे Information के साथ काम करने के लिए designed किया गया है।
Computer शब्द Latin शब्द computare से लिया गया है, इसका मतलब है कि calculate करने योग्य machine या program करने योग्य machine ।
Computer का उपयोग विभिन्न प्रकार के industrial और consumer devices के लिए control systems के रूप में किया जाता है। इसमें simple special purpose devices जैसे - microwave ovens और remote control. factory devices जैसे industrial robots और computer-aided design. General Purpose Devices जैसे- personal computers और mobile devices, smartphones शामिल हैं । Internet को computers पर चलाया जाता है और यह करोड़ों अन्य computers और उनके users को जोड़ता है।
History of the computer | कंप्यूटर का इतिहास
Abacus
![]() |
Abacus |
यह एक लकड़ी का रैक था, जिसमें धातु की छड़ें होती हैं, जिन पर मोतियों की माला चढ़ाई जाती है। arithmetic calculations करने के लिए कुछ नियमों के अनुसार मोतियों को abacus operator द्वारा स्थानांतरित किया गया था । China , Russia और Japan जैसे कुछ देशों में abacus का इस्तेमाल किया जाता था।
Pascal
![]() |
Pascal |
Analytical Engine
![]() | |
|
![]() |
Tabulating Machine |
Differential Analyzer
![]() |
Differential Analyzer |
Mark I
![]() |
MARK-I |
कम्प्यूटर के भाग (Parts of Computer)
किसी भी Computer System के मुख्य 3 भाग होते है।
(1) सिस्टम यूनिट (System
Unit)
(2) की-बोर्ड और माउस (keyboard
& Mouse)
(3) मॉनिटर और प्रिंटर (Monitor
& Printer)
(1) सिस्टम यूनिट (System
Unit)- यह कम्प्यूटर का मुख्य भाग है जिसमे CPU और
अन्य Devices का Circuit
आते है ।
(2) की-बोर्ड और माउस (keyboard
& Mouse) – ये Computer मे Input Unit के रुप मे कार्य करते है।
(3) मॉनिटर और प्रिंटर (Monitor
& Printer) - ये Computer मे Output Unit के रुप मे कार्य
करते है।
Basics Components of computer| कंप्यूटर के घटक
एक Computer बहुत सारे घटको से मिलकर बना होता है,अलग-अलग Computer में Hardware और Software अलग-अलग होते हैं, लेकिन कंप्यूटर के प्रमुख घटक एक समान रहते हैं चाहे फिर वह आपका Personal Computer हो या किसी Data center में रखा एक File server हो। नीचे सभी महत्वपूर्ण Components of computer के विषय मे विस्तार से बताया गया है।
(1) Cabinet या Computer Cases
(2) Motherboard
(3) Processor
(4) Fan
(5) Optical drive: CD-ROM,CD-RW, or DVD
Computer system में एक Optical drive आपको CD, DVD और Blu-ray Disk का उपयोग संगीत सुनने या मूवी देखने की अनुमति देता है। ज्यादातर drive आपको एक डिस्क पर data लिखने की अनुमति भी देते हैं, जिससे आप महत्वपूर्ण डेटा की Backup-copy बना सकते हैं।
(6) Hard drive
(7) RAM (random access memory)
Computers में इस्तेमाल होने वाले Data Storage का एक मुख्य Type है जो आम तौर पर Motherboard पर स्थित होता है, जो की कंप्यूटर का एक मुख्य भाग है। यह मेमोरी,अस्थिर मेमोरी होती है और कंप्यूटर के बंद हो जाने पर random access memory में Store सभी Data समाप्त हो जाता है।
(8) Power Supply
Power Supply कंप्यूटर के Internal components के लिए मुख्य AC को कम voltage regulated DC power में परिवर्तित करती है। SMPS के बारे मे और अधिक जानकारी पाने के लिए दी गई Link पर Click करें- SMPS क्या है कैसे एक पावर सप्लाई की जांच करें
(9) Mouse
(10) Keyboard
(11) Monitor, LCD
(12) Speakers
PC मे Speakers का उपयोग पावर-ऑन सेल्फ-टेस्ट (POST) sequence में बूट प्रक्रिया के दौरान errors को indicate करने के लिए, गाने सुनने के लिए किया जाता है।
(13) Network card
(15) Graphics card
How are computers used today | वर्तमान समय मे कंप्यूटर का उपयोग कैसे किया जाता है
हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे क्षेत्रों में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। Engineers से लेकर Doctors, Student, Teacher, Government organization ये सभी Computer का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए या ऑफिस का काम करने के लिए करते हैं। कंप्यूटर का उपयोग बड़ी और छोटी मशीनों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है जो पहले मनुष्यों द्वारा नियंत्रित होती थी ।आज, कंप्यूटर ऐसे काम कर रहा हैं जो पहले बहुत जटिल हुआ करता था ।
Computer ने शिक्षा प्रणाली को मजबूत किया । स्कूल, कॉलेज और लगभग सभी तरह के शिक्षण संस्थान कक्षाओं में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा हैं। बहुत सारे कॉलेज और विश्वविद्यालय अब कॉलेज के छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम प्रदान कर रहे हैं।
एक Internet connection वाला Computer Business के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है। अब हम इसके द्वारा Internet marketing कर सकते हैं, उत्पाद और सेवाएं ऑनलाइन बेच सकते हैं। management कर सकते हैं घर में भी कंप्यूटर के उपयोग से बहुत लाभ मिलता है । Computer से आप घर से बैंकिंग और व्यावसायिक सेवाओं तक पहुँच सकते हैं। आप कंप्यूटर के उपयोग के माध्यम से दुनिया भर के लोगों के साथ संवाद कर सकते हैं। कंप्यूटर हमारे जीवन के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक जादुई उपकरण की तरह है।
Thank you
ReplyDeleteThank bhai
ReplyDeleteLearn more
ReplyDeleteClick here
Super Computer kya hai
बहुत ही सुंदर जानकारी
ReplyDeletecomputer kya hai https://www.chandanbloging.co.in/2021/10/Computer%20.html
ReplyDeleteLink Text
ReplyDeleteGood article.
ReplyDeleteWow Sir Very Nice Post Sara Doubt Clear Ho Gya. Awesome Blog
ReplyDeleteRom Kaise Kam Karta Hai
good job bro 👌
ReplyDelete