इस पोस्ट मे बताया गया है की Computer में File क्या होती है तथा कंप्यूटर में फाइलों के प्रकार और कंप्यूटर सिस्टम में फाइल फॉर्मेट को कितने भागो मे वर्गीकृत किया गया है। File Name और File Extension किसे कहते है। और कंप्यूटर में कितने प्रकार की फाइले होती है
यह भी पढ़े - इन 5 तरीको से आप अपने Gmail Account को सुरक्षित रख सकते है।
कंप्यूटर सिस्टम में फाइल फॉर्मेट को निम्न 4 भागो मे वर्गीकृत किया जा सकता है।
(1) Image Files Format
ऐसी फाइलें जो किसी चित्र (Image) को संग्रहित करती है, इमेज फाइल कहलाती है। तथा उस इमेज के प्रकार को इमेज फाइल फॉर्मेट कहते है। एक इमेज फाइल फॉर्मेट मे केवल इमेज को ही संग्रहित किया जा सकता है, और उस इमेज को देखने के लिए हमे Image Viewer Software (जैसे-Windows Photo Viewer) की जरुरत पडती है। कंप्यूटर सिस्टम मे इमेज के बहुत सारे फाइल फॉर्मेट होते है जैसे- jpg, png , gif, tiff, svg, bmp आदि परन्तु ज्यादातर निम्न 3 फॉर्मेट का प्रयोग किया जाता है।
(i) JPEG – JPEG का Full Form Joint Photographic Experts Group होता है। यह कंप्यूटर मे सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला फॉर्मेट है। इसमे lossy compression technique का प्रयोग किया जाता है जिससे इसका File Size काफी कम होता है तथा quality काफी अच्छी होती है। यह 24-bit Color Support करती है और यह सभी browser को भी Support करती है। इसका extension .jpeg होता है।
(ii) PNG - PNG का Full Form Portable Network Graphics है। यह एक Raster Graphics File Format है। इसमे भी lossy compression technique का प्रयोग किया जाता है इसका File Size JPEG से कम होता है तथा quality काफी अच्छी होती है। यह 24-bit Color Support करती है परन्तु यह फाइल फॉर्मेट सभी browser मे Support नही करता है। इस फाइल फॉर्मेट मे ज्यादातर icons को save किया जाता है। इसका extension .png होता है।
(iii) GIF – GIF का Full Form Graphics Interchange Format होता है। इसका प्रयोग ज्यातर animated Image बनाने के लिए किया जाता है। इसका File Size JPEG और PNG की तुलना मे काफी अधिक होता है। यह सभी browser मे Support करती है। इसका extension .gif होता है।
यह भी पढ़े - Cache Memory क्या है और कैश मेमोरी कितने प्रकार की होती है।
(2) Video Files Format
ऐसी फाइलें जो किसी Video को संग्रहित (Store) करती है, Video Files कहलाती है। तथा उस वीडियो के प्रकार (type) को Video Files Format कहते है। एक सामान्य digital format की video file दो भागों से मिलकर बनी होती है, एक “Codec” और दूसरा “Container”. Codec का उपयोग वीडियो फ़ाइल को compress और decompress करने के लिए किया जाता है, कोडेक्स के कुछ उदाहरण FFMpeg, DivX, XviD और x264 हैं। तथा Container फाइलों का एक संग्रह होता है जो डिजिटल फ़ाइल के बारे में जानकारी संग्रहीत करता है। जिससे एक साथ एक ही file मे ऑडियो और वीडियो दोनो के डेटा का combination करके ऑडियो-विडियो को एक साथ playback किया जा सकता है। कंटेनर के कुछ लोकप्रिय प्रकार AVI,MOV, FLV, MP4, WMV है।
(3) Audio Files Format
हमारे कंप्यूटर जो भी Songs या Music होते है वो सब Audio Files कहलाती है। Audio Files Format एक कंप्यूटर सिस्टम में digital audio data संग्रहित (Store) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला Files Format है। कुछ लोकप्रिय ओडियो फाइल फॉर्मेट MP3, WAV, WMA, AAC आदि है।
(4) Text Files Format
कोई भी ऐसी फाइल जिसमे bytes एक विशेष प्रणाली का प्रयोग करते हुये text characters (A से Z, 0 से 9 और special symbol) represent करते है Text Files कहलाती है इस प्रणाली (system) को 'encodings' कहा जाता है। या फिर हम यह भी कह सकते है ही ऐसी फाइलें जो केवल Text data को संग्रहित (Store) करती है, Text Files कहलाती है। समान्यतः टेक्स्ट फाइल का extension .txt होता है, लेकिन यह जरूरी नहीं है की यदि extension .txt है तो ही वह टेक्स्ट फाइल कही जाये। उदाहरण के लिए, यदि एक वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल है जिसमे सिर्फ टेक्स्ट लिखा हुआ है तथा जिसका Files Format .docx है, फिर भी उसे टेक्स्ट फाइल कहा जा सकता है।
यह भी जानें - 8 सबसे आसान तरीके जिनसे आप खुद Corrupted पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को Repair कर सकते है।
(2) Documents File - Notepad, MS Word, Excel, Office इत्यादि से संबंधित फाइलें Documents File कहलाती है। जैसे docx, pdf, txt आदि।
(3) Program File- ऐसी फाइलें जो किसी application को चलाने के लिए Code store करके रखती है, प्रोग्राम फाइल कहलाती है।
(4) Archive File - एक या एक से अधिक फाइलो को Compress करके बनाई गई एक फाइल Archive File कहलाती है। जैसे- rar, zip आदि।
(5) Server File – ऐसी फाइलें सर्वर से संबंधित होती है। जो किसी website, software आदि को सही ढंग से चलने और सर्वर से डेटा डाउनलोड करने मे मदद करती है।
(6) System File - ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बधित फाइलें सिस्टम फाइल कहलाती है। ये फाइले कंप्यूटर को सही ढंग से चलने के लिए जरुरी होती है। जैसे .dll .exe आदि।
Computer में File किसे कहते है।
किसी एक इकाई में संग्रहित करके रखे गए डेटा या इंफॉर्मेशन के संग्रह (Collection) को फाइल कहते है। यह संग्रह एक document, Image, audio, video, data library, Program या अन्य किसी Data का Collection हो सकता है। या हम यह भी कह सकते हैं कि, कंप्यूटर सिस्टम में जानकारी संग्रहीत करने के लिए फ़ाइल एक कंटेनर की तरह होती है। इस संग्रह को एक नाम दिया जाता है जिसे file name कहते हैं। फाइल नेम के बाद file extension होता है जिसे file format भी कहते है। कंप्यूटर सिस्टम में विभिन्न प्रकार की फाइलें होती है जैसे डाटा data files, text files , program files, directory files आदि ये विभिन्न प्रकार की फाइलें विभिन्न प्रकार की जानकारी संग्रहित करके रखती हैं उदाहरण के लिए program File में Program Store होता है जबकि text files, text को Store करके रखती है।File Name और File Extension क्या है।
कंप्यूटर सिस्टम में संग्रहीत कंप्यूटर फ़ाइल को पहचानने के लिए उपयोग किये जाने वाले विशिष्ट नाम को file name कहते है । तथा उस फाइल के प्रकार (Type) को फाइल एक्सटेन्शन कहा जाता है। एक फ़ाइल एक्सटेंशन मे आमतौर पर तीन character होते है। फाइल नेम के बाद dot (.) का प्रयोग करके फाइल एक्सटेन्शन दिया जाता है जैसे- cat1solution.txt (जहँ cat1solution file का name है तथा .txt file extension है।) कुछ सामान्य फ़ाइल एक्सटेन्शन exe, doc, docx, txt, pdf, mp3 आदि है।यह भी पढ़े - इन 5 तरीको से आप अपने Gmail Account को सुरक्षित रख सकते है।
कंप्यूटर के क्षेत्र मे फ़ाइल का इतिहास
“File” शब्द लैटिन भाषा के filum शब्द से लिया गया है। Files का उपयोग कंप्यूटर सिस्टम में सर्वप्रथम सन् 1940 के शुरुआत में Scientific Computation के लिए Punched Card Method में किया गया था, और तब से लेकर आज तक कंप्यूटर सिस्टम मे फाइल का प्रयोग होता आ रहा है।कंप्यूटर सिस्टम में फाइल फॉमेट का वर्गीकरण Classification of Files Format in Computer System
कंप्यूटर सिस्टम में फाइल फॉर्मेट को निम्न 4 भागो मे वर्गीकृत किया जा सकता है।
- Image Files Format
- Video Files Format
- Audio Files Format
- Text Files Format
(1) Image Files Format
ऐसी फाइलें जो किसी चित्र (Image) को संग्रहित करती है, इमेज फाइल कहलाती है। तथा उस इमेज के प्रकार को इमेज फाइल फॉर्मेट कहते है। एक इमेज फाइल फॉर्मेट मे केवल इमेज को ही संग्रहित किया जा सकता है, और उस इमेज को देखने के लिए हमे Image Viewer Software (जैसे-Windows Photo Viewer) की जरुरत पडती है। कंप्यूटर सिस्टम मे इमेज के बहुत सारे फाइल फॉर्मेट होते है जैसे- jpg, png , gif, tiff, svg, bmp आदि परन्तु ज्यादातर निम्न 3 फॉर्मेट का प्रयोग किया जाता है।
(i) JPEG – JPEG का Full Form Joint Photographic Experts Group होता है। यह कंप्यूटर मे सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला फॉर्मेट है। इसमे lossy compression technique का प्रयोग किया जाता है जिससे इसका File Size काफी कम होता है तथा quality काफी अच्छी होती है। यह 24-bit Color Support करती है और यह सभी browser को भी Support करती है। इसका extension .jpeg होता है।
(ii) PNG - PNG का Full Form Portable Network Graphics है। यह एक Raster Graphics File Format है। इसमे भी lossy compression technique का प्रयोग किया जाता है इसका File Size JPEG से कम होता है तथा quality काफी अच्छी होती है। यह 24-bit Color Support करती है परन्तु यह फाइल फॉर्मेट सभी browser मे Support नही करता है। इस फाइल फॉर्मेट मे ज्यादातर icons को save किया जाता है। इसका extension .png होता है।
(iii) GIF – GIF का Full Form Graphics Interchange Format होता है। इसका प्रयोग ज्यातर animated Image बनाने के लिए किया जाता है। इसका File Size JPEG और PNG की तुलना मे काफी अधिक होता है। यह सभी browser मे Support करती है। इसका extension .gif होता है।
यह भी पढ़े - Cache Memory क्या है और कैश मेमोरी कितने प्रकार की होती है।
(2) Video Files Format
ऐसी फाइलें जो किसी Video को संग्रहित (Store) करती है, Video Files कहलाती है। तथा उस वीडियो के प्रकार (type) को Video Files Format कहते है। एक सामान्य digital format की video file दो भागों से मिलकर बनी होती है, एक “Codec” और दूसरा “Container”. Codec का उपयोग वीडियो फ़ाइल को compress और decompress करने के लिए किया जाता है, कोडेक्स के कुछ उदाहरण FFMpeg, DivX, XviD और x264 हैं। तथा Container फाइलों का एक संग्रह होता है जो डिजिटल फ़ाइल के बारे में जानकारी संग्रहीत करता है। जिससे एक साथ एक ही file मे ऑडियो और वीडियो दोनो के डेटा का combination करके ऑडियो-विडियो को एक साथ playback किया जा सकता है। कंटेनर के कुछ लोकप्रिय प्रकार AVI,MOV, FLV, MP4, WMV है।
(3) Audio Files Format
हमारे कंप्यूटर जो भी Songs या Music होते है वो सब Audio Files कहलाती है। Audio Files Format एक कंप्यूटर सिस्टम में digital audio data संग्रहित (Store) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला Files Format है। कुछ लोकप्रिय ओडियो फाइल फॉर्मेट MP3, WAV, WMA, AAC आदि है।
(4) Text Files Format
कोई भी ऐसी फाइल जिसमे bytes एक विशेष प्रणाली का प्रयोग करते हुये text characters (A से Z, 0 से 9 और special symbol) represent करते है Text Files कहलाती है इस प्रणाली (system) को 'encodings' कहा जाता है। या फिर हम यह भी कह सकते है ही ऐसी फाइलें जो केवल Text data को संग्रहित (Store) करती है, Text Files कहलाती है। समान्यतः टेक्स्ट फाइल का extension .txt होता है, लेकिन यह जरूरी नहीं है की यदि extension .txt है तो ही वह टेक्स्ट फाइल कही जाये। उदाहरण के लिए, यदि एक वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल है जिसमे सिर्फ टेक्स्ट लिखा हुआ है तथा जिसका Files Format .docx है, फिर भी उसे टेक्स्ट फाइल कहा जा सकता है।
यह भी जानें - 8 सबसे आसान तरीके जिनसे आप खुद Corrupted पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को Repair कर सकते है।
Computer में File System क्या है।
कंप्यूटर मे फाइल सिस्टम एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा storage disk में Data कहाँ, कैसे और किस प्रकार Store होगा तथा User या application द्वारा इसे कैसे accesses किया जा सकता है, इसका प्रबंधन (Management) किया जाता है। Windows Computer System मे ज्यादातर निम्म 2 प्रकार के File System का प्रयोग किया जाता है।- FAT32
- NTFS
कंप्यूटर में फाइलों के प्रकार Types of Files in Computer System
- Multimedia File
- Documents File
- Program File
- Archive File
- Server File
- System File
(2) Documents File - Notepad, MS Word, Excel, Office इत्यादि से संबंधित फाइलें Documents File कहलाती है। जैसे docx, pdf, txt आदि।
(3) Program File- ऐसी फाइलें जो किसी application को चलाने के लिए Code store करके रखती है, प्रोग्राम फाइल कहलाती है।
(4) Archive File - एक या एक से अधिक फाइलो को Compress करके बनाई गई एक फाइल Archive File कहलाती है। जैसे- rar, zip आदि।
(5) Server File – ऐसी फाइलें सर्वर से संबंधित होती है। जो किसी website, software आदि को सही ढंग से चलने और सर्वर से डेटा डाउनलोड करने मे मदद करती है।
(6) System File - ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बधित फाइलें सिस्टम फाइल कहलाती है। ये फाइले कंप्यूटर को सही ढंग से चलने के लिए जरुरी होती है। जैसे .dll .exe आदि।
Jabrdast
ReplyDelete