what is SMD Coil | SMD Coil क्या होती है

Share:
इस Lesson मे what is SMD  coil | SMD Coil क्या होती है Types of smd coil,Use of Coil in Circuit  तथा coil को multimeter से कैसे चेक किया जाता है,के बारे मे बताया गया है।

      Coil एक Electrical components है, जिसमें कोई Electric current प्रवाहित करने पर यह चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में उर्जा को Storage करता है। प्रेरक द्वारा चुम्बकीय उर्जा के भंडारण की क्षमता को इसका inductance कहा जाता है ।
    Coil Mobile Circuit में एक महत्वपूर्ण Component  होता है। coil  हर  प्रकार के Electronic device में आपको यह सहज ही मिल जायेगा।  क्वाइल का  प्रयोग Filtration, Signal को Boost करने व छांटने के लिए तथा और भी कई तरह के कामो को करने के लिए किया जाता है। Coil Mobile PCB पर हल्के काले व सफेद रंग तथा हल्के नीले व सफेद Color मे होती है।  इस  post मे हम Coil को विषय मे जानेगें कि Coil क्या होती है (what is coil ) PCB मे coil कितने प्रकार की होती है (Type of coil) तथा क्वाइल को मल्टीमीटर के द्वारा किस प्रकार चैक किया जाता है ।

Types of SMD Coil in PCB | मोबाईल मे क्वाइल के प्रकार

(1)  Normal Coil
(2)  Boost Coil

(1) Normal Coil
Normal Coil

यह भी जाने- Diode क्या है? Multimeter से इसे कैसे चेक करते है


How to Check SMD Coil By Multimeter | मल्टीमीटर द्वारा क्वाइल को कैसे चैक करते है 

Multimeter के Beep Mode पर सेट करें तथा दोनो प्रोब को coil के दोनो सिरे पर टच करें यदि Beep की आवाज आती है तो Coil सही है,यदि नही आती तो Coil खराब है।
Multimeter को 200 omh पर सेट करे ,प्रोब को Coil के दोनो सिरे पर टच करने पर यदि 1.2 से 2.5 के बीच तक Reading आती है तो Coil सही है।

(2) Boost Coil 
Boost Coil

How to Check Boost Coil By Multimeter | मल्टीमीटर द्वारा बूस्ट क्वाइल को कैसे चैक करते है


Multimeter को Beep Mode पर सेट करें Black प्रोब के - तथा Red प्रोब को + पर टच करें यदि Beep की आवज आती है तो Coil सही है, यदि नही आती तो Coil खराब हो गया है।

Use of  Coil in Circuit |परिपथ मे Coil के उपयोग

Coil का इस्तेमाल फ्रीक्वेंसी को छांटने के लिए किया जाता है ।
उर्जा भंडारित करने के लिये ।
Current Boost करने के लिए ।
Impedance Matching के लिए ।

यदि इस पोस्ट के संबंधित आपके पास कोई सुक्षाव हो या आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करें या आप support@cat1solution.com पर ईमेल भी कर सकते है।

No comments